ये मेरे दिल , हर रोज एक नयी तस्वीर बनाकर मिटाता रहेगा,
ये तेरे दिल की तस्वीर दिखाता रहेगा, इसे यू मत समझ केवल मेरी धडकन
का एक हिस्सा, ये हर पल तेरी धडकन को भी आजमाता रहेगा, जब ये सहेगा
तन्हाई का एक किस्सा, तब तेरी हर हरकत को अपने मे बसाता रहेगा,
नुमाइश के इस दोर मे, खुद को तुझसे जोडकर हर झूठ सच फर्क बताता रहेगा,
कभी भटक जायेगा अगर तु , मान मेरी बात तुझे ये मंजिल से मिलाता रहेगा
दिल हे ये मेरा, चल रही हे पवन ,ये एहसास हमेशा कराता रहेगा…
No comments:
Post a Comment